महज 12 दिन में दो गुने बढ़ गए मरीज, इस दौरान ठीक होने वालों की संख्‍या ढाई गुना बढ़ी, जानें राज्‍यवार आंकड़े

महज 12 दिन में दो गुने बढ़ गए मरीज, इस दौरान ठीक होने वालों की संख्‍या ढाई गुना बढ़ी, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

भारत में 4 मई को कोरोना पीडि़तों का जो आंकड़ा 42836 पर था वो सिर्फ 12 दिन में बढ़कर दो गुना हो गया है। 16 मई की सुबह को देश में कुल कोरोना पीड़‍ितों का आंकड़ा 85940 पर पहुंच गया। इसी अवधि में देश में एक्टिव मरीजों की संख्‍या 29685 से बढ़कर 53035 पर पहुंच गई है। इन बुरी खबरों के बीच अच्‍छी खबर ये है कि इसी अवधि में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या ढाई गुना बढ़ी है। यानी बीमार होने वालों के मुकाबले ठीक होने वालों की दर ज्‍यादा है। इस दौरान मृतकों का आंकड़ा भी दो गुना हुआ है और ये संख्‍या 1389 से बढ़कर 2752 हो गई है। देखते हैं देश में मरीजों की संख्‍या, राज्‍यवार आंकड़े, कुल टेस्‍ट और नए मरीजों के आंकड़े क्‍या कहते हैं।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 53035 है। अभी तक 30152 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 2752 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 85940 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। वैसे शनिवार देर रात तक के आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों की संख्‍या 88 हजार को पार कर गई है।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 3970 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 2233 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 103 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। शनिवार को पूरे देश में 3967 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में देश में 94 हजार 324 टेस्‍ट हुए हैं। शुक्रवार की सुबह तक देश में कुल 20 लाख 39 हजार 953 टेस्‍ट हुए थे मगर शनिवार की सुबह तक ये आंकड़ा 21 लाख 34 हजार 277 पर पहुंच गया है। हालांकि शनिवार की रात तक के आंकड़ों के अनुसार कुल टेस्‍ट की संख्‍या 22 लाख को पार कर गई है। दुनिया में भारत से अधिक टेस्‍ट करने वाले देशों में सिर्फ अमेरिका, रूस, जर्मनी, स्‍पेन, इटली और ब्रिटेन का नाम शामिल है।

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

शुक्रवार और शनिवार के बीच देश में कोरोना की वजह से जो 103 मौतें रिपोर्ट हुई हैं वो देश के 9 राज्‍यों में सिमटी हुई हैं। इसमें से भी 94 मौतें सिर्फ 5 राज्‍यों में हुई हैं। जैसा कि लगातार ट्रेंड बना हुआ है पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मौतें महाराष्‍ट्र में हुई हैं। महाराष्‍ट्र में 49, गुजरात में 20, पश्चिम बंगाल में 10, दिल्‍ली में 8, उत्‍तर प्रदेश में 7, तमिलनाडु में 5, मध्‍य प्रदेश में 2, हिमाचल में 1 और कर्नाटक में 1 मौत हुई है।

राज्‍यों का हाल

शनिवार को सामने आए 3970 नए मरीजों में से 3394 नए मरीज देश के 8 राज्‍यों में सिमटे हुए हैं जबकि 230 मामले अभी पुष्टि के लिए विभिन्‍न राज्‍यों के पास हैं। बाकी देश में 346 नए मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों वाले शीर्ष आठ राज्‍यों में से महाराष्‍ट्र में 1576, तमिलनाडु में 434, दिल्‍ली में 425, गुजरात में 340, राजस्‍थान में 193, मध्‍य प्रदेश में 169, उत्‍तर प्रदेश में 155 और आंध्र प्रदेश में 102 नए मरीज सामने आए हैं।  

 

इसे भी पढ़ें-

कोरोना मरीजों के लिए संशोधित डिस्‍चार्ज पॉलिसी जारी, जानिए किसे कब अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

एंटीजन टेस्ट से 15 मिनट में लगेगा कोरोना का पता, जानिए इससे जुड़ी 5 प्रमुख बातें

Special Report: खुद को आइसोलेट न करें प्राइवेट अस्पताल 

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

2307

1252

48

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

33

33

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

90

41

2

बिहार

1018

438

7

चंडीगढ़ 

191

37

3

छत्तीसगढ़

66

56

0

दादर नगर हवेली

1

0

0

दिल्ली

8895

3518

123

गोवा

15

7

0

गुजरात 

9931

4035

606

हरियाणा

818

439

11

हिमाचल प्रदेश 

76

39

2

जम्मू एंड कश्मीर 

1013

51

11

झारखंड

203

87

3

कर्नाटक

1056

480

36

केरल

576

492

4

लद्दाख

43

22

0

मध्य प्रदेश 

4595

2283

239

महाराष्ट्र 

29100

6564

1068

मणिपुर

3

2

0

मेघालय

13

11

1

मिजोरम

1

1

0

ओडिशा

672

166

3

पुडुचेरी

13

9

1

पंजाब

1935

223

32

राजस्थान

4727

2677

125

तमिलनाडु

10108

2599

71

तेलांगना

1454

959

34

त्रिपुरा

156

42

0

उत्तराखंड

82

51

1

उत्तर प्रदेश 

4057

2165

95

वेस्ट बंगाल

2461

829

225

भारत में कुल मामले

85940

30153

2752

230 मामले अभी पुष्टि के लिए राज्‍यों के पास हैं। 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।